Motilal Oswal'पसंदीदा केमिकल स्टॉक दे सकता है 31% Return
नोसिलभारत की सबसे बड़ी रबर केमिकल बनाने वाली कंपनी है। कंपनी रबर केमिकल बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करती है।
भारतीय ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नेशनल ऑर्गेनिक केमिकल इंडस्ट्रीज (NOCIL) में खरीदारी की सलाह दी है
इस खरीदारी के लिए उसने 320 रुपये का लक्ष्य दिया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इस स्टॉक में 244 रुपये के इसके वर्तमान भाव से 31 फीसदी की अपसाइड आने की उम्मीद है और 12 महीने के अंदर यह स्टॉक 320 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नोसिल के लिए अहम कच्चे माल Aniline कीमतों में नवंबर 2021 में महीने दर महीने आधार पर 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है