यह रिटर्न इतना अच्छा रहा है कि एक कंपनी ने तो 1 लाख रुपये के निवेश को 1 महीने में 3 लाख रुपये से ज्यादा का बना दिया है। हालांकि यहां पर बताए गए शेयरों के अलावा भी बहुत से शेयर हैं, जिन्होंने 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

बीते एक माह के दौरान ही दुनिया को हिला देने वाली रूस और यूक्रेन की जंग की शुरुआत हो गई है। इसके चलते शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 4000 अंक टूट चुका है। 

सेजल ग्लास का शेयर आज से 1 महीने पहले 73.95 रुपये के रेट पर था। वहीं यह शुक्रवार को 186.00 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 151.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कैसर कॉर्पोरेशन का शेयर आज से 1 महीने पहले 8.76 रुपये के रेट पर था। वहीं यह शुक्रवार को 21.90 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 150.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीएलएस इन्फोटेक का शेयर आज से 1 महीने पहले 1.82 रुपये के रेट पर था। वहीं यह शुक्रवार को 4.48 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 146.15 फीसदी का रिटर्न दिया है

प्रो फिन कैपिटल सर्विस का शेयर आज से 1 महीने पहले 35.50 रुपये के रेट पर था। वहीं यह शुक्रवार को 107.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 महीने में 201.97 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 माह पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 3 लाख रुपये से कुछ ज्यादा होगी। इसी प्रकार आप अन्य शेयरों में 1 लाख रुपये बढ़कर कितना हो गया होगा, इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

Don't Miss Next  Multibagger   We Provide Multibagger Stock's Video Daily 

Open Account  With Groww &  Get Free Stock

Adani Total Gas  Share   Next Price Target   (400% +)