Dolly Khannaएक्सपर्ट कह रहे हैं कि ये स्टॉक 6 महीनोंमें छू सकता है ₹1000
Gandhimathi Appliances Ltdइस शेयर ने पिछले एक साल में 110% की तेजी दिखाई है और ये लगभग 410 रुपये से 875 रुपये के भाव तक बढ़ गया है
हालांकि इतनी तेजी के बावजूद शेयर बाजार के एनालिसिस अभी भी काउंटर पर बुलिश हैं और अगले दो तिमाहियों में वे इस शेयर के भाव 1000 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं
HDFC Securities ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा "बटरफ्लाई गांधीमती एप्लायंसेज घरेलू किचनवेयर सेगमेंट में हो रही लगातार ग्रोथ के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक होगा
Choice Broking इसमें 825 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर इसमें970 से 1000 रुपयेके लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं।